¡Sorpréndeme!

दाऊद के रेस्तरां की फिर लगेगी बोली | Dawood's Restaurent Will Be Auctioned Again

2019-09-20 0 Dailymotion

एक समय अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मालिकाना हक में रहे रेस्तरां की नए सिरे से बोली लगाई जा सकती है। पत्रकार से सामाजिक कार्यकर्ता बने एस बालकृष्णन औपचारिक रूप से संपत्ति को खरीदने के लिए जरूरी, करीब चार करोड़ रुपए जुटाने में नाकाम रहे। उन्होंने पिछले साल नीलामी में रेस्तरां के लिए सर्वाधिक बोली लगाई थी। एनजीओ ‘देश सेवा समिति’ चलाने वाले बालकृष्णन आखिरी दिन जरूरी राशि का बैंक ड्राफ्ट जमा नहीं कर सके। एक और दौर की नीलामी हो सकती है क्योंकि संपत्ति के लिए दूसरी सबसे बड़ी बोली लगाने वाले ‘दाउदी बोहरा मुस्लिम ट्रस्ट’ ने इससे अनिच्छा प्रकट की है। बालकृष्णन ने दावा किया, 'मैंने दाऊदी बोहरा ट्रस्ट से बोली की राशि अदा करने और इलाके की बेहतरी के लिए संपत्ति का इस्तेमाल करने को कहा था। लेकिन उन्होंने डर या अन्य किसी वजह से मना कर दिया।' बालकृष्णन ने दिसंबर में दाऊद की संपत्तियों की बोली में पकमोडिया स्ट्रीट स्थित दाऊद के घर के पास ‘दिल्ली जायका’ नाम के रेस्तरां की बोली 4.28 करोड़ रुपए की लगाई थी जो सबसे अधिक थी।